भर्तृहरि महताब लगातार 7 बार बिना ब्रेक के लोकसभा के सदस्य रहे हैं- किरेन रिजिजू
                                                               
                                    
नई दिल्ली, 21 जून - भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे शर्म आती है कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की बातें करती है। सबसे पहले उन्होंने प्रोटेम स्पीकर को लेकर मुद्दा बनाया...प्रोटेम स्पीकर का ये पद बहुत ही अस्थायी होता है, नए स्पीकर के चुनाव तक वो अपनी भूमिका निभाते हैं, उन्हें कोई भी बिजनेस ट्रांजेक्शन या कुछ भी नहीं करना होता है और प्रोटेम स्पीकर की भूमिका सीमित होती है...उन्होंने भर्तृहरि महताब के नाम पर आपत्ति जताई। भर्तृहरि महताब लगातार 7 बार बिना ब्रेक के लोकसभा के सदस्य रहे हैं और इस समय वो सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सदस्य हैं।


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
               
               
               
               
               
               
              