कांग्रेस नेता फूलोदेवी नेताम की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती 

नई दिल्ली, 28 जून - कांग्रेस नेता फूलोदेवी नेताम की तबीयत बिगड़ने पर आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "डॉक्टर ने कहा है कि पूरी जांच करना ज़रूरी है वह अब उन्हें सीटी स्कैन के लिए ले जा रहे हैं। सीटी स्कैन के बाद ही पता चलेगा कि सिर पर कोई प्रभाव तो नहीं पड़ा है। बाकि की जांच के लिए उन्हें यहां 1 या 2 दिन रहना पड़ेगा...पूरी तरह से ठीक होने के लिए पूरी जांच होना ज़रूरी है।"