हमले में भारतीय मूल के गुजराती मोटल मैनेजर की मौत 

सैक्रामेंटो, (कैलिफोर्निया), 28 जून, (हुसन लड़ोआ बंगा)- भारतीय मूल के मोटल मैनेजर हेमंत मिस्त्री की एक हमले में मौत होने की खबर है। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन बाद उनकी मौत हो गई। इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है। पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।