मल्लिकार्जुन खरगे के राज्यसभा के वेल में प्रवेश करने पर जयराम रमेश का ब्यान 

नई दिल्ली, 28 जून - विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के राज्यसभा के वेल में प्रवेश करने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "उन्हें इसलिए जाना पड़ा क्योंकि इतने वरिष्ठ नेता को आज बोलने नहीं दिया गया। हम केवल यही चाहते थे कि पेपर लीक और NEET की घटनाओं पर पहले चर्चा की जाए। वह चर्चा की मांग के लिए हाथ उठाते रहे लेकिन उनकी कोशिशों को नजरअंदाज कर दिया गया और अंत में खरगे जी को सदन के वेल में जाना पड़ा। आज कहा जा रहा है कि इससे पहले कभी कोई विपक्ष का नेता वेल में नहीं आया। 5 अगस्त 2019 को जब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने का बिल लाया गया था तब उस समय गुलाम नबी आजाद इसके विरोध में वेल में आ गए थे। आज खरगे जी राज्यसभा सभापति से अनुरोध करते रहे कि बोलने की इजाजत दी जाए, लेकिन वह खरगे जी को नजरअंदाज करते रहे।”