नीट परीक्षा विवाद पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का ब्यान 

सिरसा (हरियाणा), 29 जून - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "लोकसभा चुनाव से ही हमने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी...मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी। नीट परीक्षा विवाद पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारे नेता ने हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में यानी नीट परीक्षा पर आवाज उठानी चाहिए। तो राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने आवाज उठानी चाहिए तो उन्हें बोलने नहीं दिया। दु:ख की बात है कि उन्हें वेल में आना पड़ा। यहां पर लोकतंत्र है और लोकतंत्र में विपक्ष का पूरा अधिकार होता है कि वे लोगों की आवाज उठाए।"