बम्बई हावड़ा मेल और मालगाड़ी आपस में टकराईं


 चक्रधरपुर, झारखंड 30 जुलाई - आज सुबह-सुबह दो ट्रेन हादसे का शिकार हो गईं। सुबह 3:45 बजे सेराइकेला खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में ट्रेन दुर्घटना की खबर मिली है। दुर्घटना में बम्बई हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल हैं। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों का आकलन किया जा रहा है।रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर रेलवे की एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। वहां चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम भी पहुंच गए हैं। मुंबई और नागपुर के हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। अब तर मिली जानकारी के अनुसार, 5 से 6 लोगों के घायल होने की सूचना है।

# बम्बई हावड़ा