कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
नई दिल्ली, 2 अगस्त- दिल्ली में आई.ए.एस. कोचिंग मामले में आज हाईकोर्ट में दूसरी सुनवाई होगी। पहली सुनवाई 31 जुलाई को हुई थी। दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव की पीठ ने कुटुंब ट्रस्ट की याचिका पर दिल्ली नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई थी। पीठ ने कहा था कि ऐसी घटनाएं सिस्टम की विफलता है। ये सब अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है और अब हर कोई दूसरे पर आरोप लगा रहा है। कोर्ट ने एमसीडी कमिश्नर को आज कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।
#कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई