आज से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू

 
जम्मू,, 7 अगस्त - जम्मू और कश्मीर: आज से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू हुई। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और ADGP जम्मू आनंद जैन ने यात्री निवास से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया।आज से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू हुई।आज लगभग 700 यात्री यात्रा पर गए हैं..."वैसे यह भी कहा जाता है कि भगवान शिव ने कश्मीर में स्थित अमरनाथ की गुफा में माता पार्वती को जो अमरता की कथा सुनाई थी उसकी शुरुआत बुड्ढा अमरनाथ के स्थान से ही हुई थी और अब यह मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शनों के बिना अमरनाथ की कथा ही नहीं, बल्कि अमरनाथ यात्रा भी अधूरी है। कितने आश्चर्य की बात है कि हिन्दुओं का धार्मिक स्थल होने के बावजूद इसके आसपास कोई हिन्दू घर नहीं है और इस मंदिर की देखभाल आसपास रहने वाले मुस्लिम परिवार तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान ही करते हैं।