वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से घाटों के बीच टूटा संपर्क


वाराणसी, 7,अगस्त  - इन दिनों देश के कई राज्यों के शहरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के से हालात दिखायी दे रहे हैं। कई नदियां उफान पर हैं। ऐसे में वाराणसी में गंगा भी उफान पर है। वाराणसी के राजेन्द्र घाट पर गंगा के पानी में कई श्रद्धालु बाढ़ के पानी में ही डुबकी लगाते दिखे। कई मंदिर भी डूब चुके हैं। और कांवडियों को भी पानी से डूबे हुए घाटों  में नहाने में कठिनाई हो रही है। कई छोटी दुकानें भी बढ़े जल स्तर के कारण पानी में डूबी दिख रही हैं। जलस्तर के बढ़ने से कई घाटों में आपस में संपर्क टूट गया है।  की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है।