आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर पहुंचा चुनाव आयोग 

श्रीनगर, 8 अगस्त- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम आज जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अन्य चुनाव आयुक्त क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के साथ बैठक करेंगे। पीडीपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने अपने वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए भेजा है। चुनाव आयोग आज पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों के साथ भी बैठक करेगा। चुनाव आयोग 9 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस साल जून में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटर लिस्ट को अपडेट करने के आदेश जारी किए थे। इस कार्य को पूरा करने के लिए 20 अगस्त तक की समय सीमा दी गई थी।