सरकार, सेबी, शेयर बाजार पर अडानी और कंपनी का नियंत्रणः बिनॉय विश्वम
तिरुवनंतपुरम (केरल), 12 अगस्त - सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद सेबी चेयरमैन को पद पर बने रहने का कोई कारण नहीं है। अगर उन्हें न्याय और सत्य की कीमत का जरा भी सम्मान है तो उन्हें पद से हट जाना चाहिए। सरकार, सेबी, शेयर बाजार पर अडानी और कंपनी का नियंत्रण है।
#सरकार
# सेबी
# शेयर बाजार पर अडानी और कंपनी का नियंत्रणः बिनॉय विश्वम