पाकिस्तान: ISI के पूर्व प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद सेना के तीन पूर्व अधिकारी हिरासत में
इस्लामाबाद, 15 अगस्त - पाकिस्तान सेना के तीन पूर्व अधिकारियों को पूर्व जासूस लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई से कथित तौर पर जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हमीद पर एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने अपने पद का कथित दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हमीद ने 2019 से 2021 तक इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक के रूप में काम किया था।