उदयपुर में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश

उदयपुर, 16 अगस्त - राजस्थान के उदयपुर शहर में सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की। शहर के सूरजपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर शुक्रवार सुबह छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई। घटना में एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया जहां उसका ऑपरेशन करके आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया।

#उदयपुर में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला
# हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश