इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं BRS MLC के. कविता 

निजामाबाद (तेलंगाना), 16 मार्च - BRS MLC के. कविता निजामाबाद में पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुई। BRS MLC के. कविता ने कहा कि आज हम निज़ामाबाद में अपने सभी मुस्लिम मित्रों और पार्टी नेताओं के साथ रमज़ान मना रहे हैं। तेलंगाना में हर कोई जानता और समझता है कि BRS तेलंगाना के मुस्लिम समुदाय से कितनी आत्मीयता से जुड़ी हुई है। वहीं, पिछले 15 महीनों में कांग्रेस पार्टी ने यहां एक भी MLC या कोई मंत्रालय मुस्लिम व्यक्ति को नहीं दिया है। हमारे राज्य में आज़ादी के 75 सालों में यह पहली बार है कि किसी मुस्लिम को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है, जबकि BRS सरकार ने इतिहास में पहली बार सीधे एक मुस्लिम को MLC और फिर उपमुख्यमंत्री बनाया। हालांकि, इस सरकार में न तो कोई भावना है और न ही चीज़ों की समझ। इसलिए आज, तेलंगाना में मुसलमान खुश नहीं हैं। न तो वे राजनीतिक रूप से सशक्त हैं और न ही आर्थिक रूप से, और वे पीड़ित हैं। हम चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार अपनी बात पर चले और मुस्लिम समुदाय से किए गए वादों को पूरा करे। 

#इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं BRS MLC के. कविता