मुंगेर के ASI की ह*त्या मामले में तीन जवानों को किया सस्पेंड
बिहार, 16 मार्च - SP सैयद इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेर के ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर DIG को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई थी। DIG ने सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर निलंबन आदेश जारी किया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है, उनमें मुफस्सिल SHO चंदन कुमार, एक BCP जवान और डायल 112 का ड्राइवर शामिल हैं।
#मुंगेर के ASI की ह*त्या मामले में तीन जवानों को किया सस्पेंड