जालंधर के युवकों की गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

जालंधर, 24 अगस्त - हिमाचल प्रदेश के चंबा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जालंधर के 4 श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे थे कि रास्ते में उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान संदीप कुमार के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक PB-37-J-1938 नंबर गाड़ी से भरमौर जा रहे थे। वहीं घायलों का डलहोजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रेफर किया गया। मिली सूचना के अनुसार, जालंधर के फिल्लौर निवासी 2 भाई और उनके 2 दोस्त मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे थे। आज सुबह लगभग साढ़े 5 बजे इनकी गाड़ी पठानकोट-भरमौर हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक और घायलों को खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें एक दोस्त की मौत हो गई।  वहीं करण, राहुल और संजय कुमार चंबा अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं इस हादसे को पुलिस थाना डलहोजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।