“भद्दा मजाक उड़ाया गया था” … PM Modi ने बताया पुराने दिनों में कैसा था पार्टी के प्रति उनका विश्वास
नई दिल्ली, 2, सितंबर- पीएम मोदी ने संगठन पर्व सदस्यता अभियान में बोलते हुए कहा कि मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बढ़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है! हम वो लोग हैं, जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया, क्योंकि विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा।
#“भद्दा मजाक उड़ाया गया था” … PM Modi ने बताया पुराने दिनों में कैसा था पार्टी के प्रति उनका विश्वास