विदेशी नहीं, बिहारी तय करेंगे बिहार का भाग्य: भाजपा

 

 

नयी दिल्ली: 13 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को बिहार में जारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठाने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल 'बिहारी' ही राज्य का भाग्य तय करेंगे, न कि विदेशी या अवैध अप्रवासी।

इससे पहले दिन में अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग के क्षेत्रीय एजेंटों ने बिहार में घर-घर जाकर की गई मतदाता सूची की गहन समीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमा के लोगों का पता लगाया है।

#भाजपा