यूपी में सुधार हुआ है:कविंदर गुप्ता
नई दिल्ली, 7 सितम्बर -जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के यूपी बुलडोजर वाले बयान पर कहा "यूपी में सुधार हुआ है। देशविरोधी और आतंक समर्थक के साथ इसी प्रकार का बर्ताव होना चाहिए। गुंडागर्दी से जो धन इकट्ठा किया है उस पर सही कार्रवाई हुई। इससे अच्छा माहौल बनता है। अगर हमें जम्मू कश्मीर में मौका मिला तो इस प्रकार की चीजें शुरु करेंगे...।"