हरियाणा: टिकट न मिलने से आहत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला ने छोड़ी भाजपा

यमुनानगर, 7 सितम्बर - यमुनानगर विधानसभा में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। करीब 3 साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए देवेंद्र चावला ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। पार्टी छोड़ने से पहले देवेंद्र चावला ने बीजेपी संगठन पर गंभीर आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि अभी मैं कोई पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहा हूं। हरियाणा बीजेपी में 67 उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद बगावती सुर कम नहीं हो रहे हैं। कोई खुलकर पार्टी पर बोल रहा है तो कोई अपने पदों से इस्तीफा दे रहा है। नया नाम जुड़ा है यमुनानगर जिले से। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला ने पार्टी के सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र चावला ने कहा कि भाजपा संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी उसे मैंने बखूबी निभाया है। लोकसभा चुनाव में मुझे रादौर में एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी बीजेपी सांसद को मैंने रादौर से लीड दिलाई। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से घनश्याम अरोड़ा को पार्टी टिकट दे रही है। इस बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है जिससे वर्करों में काफी मायूसी है। घनश्याम अरोड़ा का अब खुलकर भाजपा के वर्कर ही विरोध करने लगे हैं। मुझे वर्कर लगातार फोन कर रहे हैं जिससे मज़बूरीवश मुझे पार्टी को छोड़ना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल में कांग्रेस में नहीं जा रहा हूं एक आम आदमी के तौर पर लोगों की सेवा करता रहूंगा।