श्री सिद्ध बाबा सोढल के वार्षिक मेले के चलते 17 सितंबर को छुट्टी की घोषणा
जालंधर, 15 सितंबर (मनजोत सिंह)- जालंधर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला 17 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। जारी आदेश के अनुसार ज़िला मजिस्ट्रेट डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा है कि 17 सितंबर को जालंधर ज़िले के अंतर्गत पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, निगम, बोर्ड, शैक्षणिक संस्थान और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के वार्षिक मेले को लेकर लोगों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किये गए हैं।