IND vs BAN 1st Test : भारत-बांग्लादेश के बीच आज से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच
चेन्नई, 19 सितंबर- भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से शुरू होगी। पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। बांग्लादेश अब तक भारत को एक भी टेस्ट में नहीं हरा पाया है। दोनों के बीच 13 टेस्ट खेले गए, जिनमें भारत ने 11 जीते, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। दोनों के बीच पहली सीरीज साल 2000 में खेली गई थी और अब तक 8 सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से भारत ने 7 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। बांग्लादेश की टीम 5 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई है। इससे पहले 2019 में टीम ने 2 मैच खेले थे, जिसमें भारत ने 2-0 से सीरीज जीती थी।