राहुल गांधी ने विदेशों में देश की छवि बिगाड़ने का काम किया: सुरेश कश्यप

चंडीगढ़, 21 सितंबर - विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में दिए अपने बयानों से न सिर्फ भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया, बल्कि ओबीसी और एससी आरक्षण के मुद्दे पर भी ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो अनुसूचित जातियों और जनजातियों के हितों के खिलाफ हैं। भाजपा राहुल गांधी के बयानों की कड़े शब्दों में आलोचना करती है। भाजपा के शिमला से लोकसभा सदस्य सुरेश कश्यप ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कि पिछले 10 वर्षों में एनडीए सरकार के प्रयासों से भारत के विकास को गति मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख बढ़ी है लेकिन नेता विपक्ष सियासी रोटियां सेंकने के लिए इसे धूमिल कर रहे है। इस दौरान पंजाब भाजपा के एस.सी. मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरदीप गिल समेत कई ओबीसी और एससी नेता भी मौजूद रहे।