जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। केंद्रशासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।सुरक्षा के लिहाज से सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस चरण में 39.18 लाख मतदाता अपने उम्मीदवारों का चयन करेंगे. चुनावी मैदान में 415 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. घाटी की 16 सीटों पर 202 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.