धान की खरीद को लेकर किसानों ने सरकार व प्रशासन के विरुद्ध किया रोष व्यक्त 

कलायत (बीरभान निर्मल), 1 अक्टूबर - आज कलायत अनाज मंडी में धान की खरीद को लेकर किसानों ने सरकार व प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रकट किया। किसानों का कहना था कि हम खेतों में दिन रात एक करके बड़ी मेहनत कर मंडी में अपनी फसल को लेकर आते हैं। लेकिन मंडी में हमारी मेहनत की कमाई को उस समय झटका लगता है जब हमारी फसलों को मंडी में रूलाया जाता है। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसे ही व्यर्थ के बहाने बना कर धान की खरीद शुरू नहीं की तो मज़बूर होकर किसान अनाज मंडी को ताला लगा कर और फिर नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसान संगठन के प्रधान गुरनाम सिंह ने कहा कि जो सरकारी खरीद एंजेसी किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। अनाज मंडी में एक ही फसल की ढ़ेरी पर सरकारी खरीद एंजेसी व मार्केट कमेटी के माऊसचर मापने वाला मीटर अलग-अलग नमी के नंबर बता कर गुमराह कर रहे हैं। 
वहीं कलायत मार्किट कमेटी सचिव अरविंद श्योकंद का कहना है कि किसानों की समस्याओं को लेकर मार्किट कमेटी पूरी तरह से सजग है। रही बात धान की ढ़ेरी में नमी की मात्रा को लेकर... हैफेड द्वारा धान को खरीदा जा रहा है। सचिव ने कहा कि नमी को मापने वाले पैरा मीटरों की भी लैब में जांच होगी। जो सही होगा वहीं मान्य होगा।