डोडा ज़िले में जात्रा फेस्टिवल की मची धूम, मेले में शामिल होने दूर-दूर से पहुंचे लोग

डोडा (जम्मू) 4 अक्टूबर - जम्मू-कश्मीर में डोडा ज़िले के भलेसा में तीन दिनों का मेला जात्रा त्यौहार का आयोजन किया जाता है। ये त्यौहार पिछले डेढ़ सौ सालों से यहां मनाया जा रहा है। इस त्यौहार में भलेसा इलाके के भेड़ा गांव में, रात के वक्त एक खास धाकु डांस जिसे कुड डांस भी कहते हैं उसका भी आयोजन किया जाता है। इस मेले को मनाने का मकसद अपने कुल देवता को खुश करने के लिये किया जाता है, जो अपने फसलों, मवेशियों और अपने परिवार वालों की सुरक्षा के लिये किया जाता है। इस मेले में शामिल होने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।