सभी ब्रिक्स देश चाहते हैं कि यूक्रेन में संघर्ष जल्द से जल्द खत्म हो- पुतिन 

कज़ान (रूस), 24 अक्टूबर - ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "ब्रिक्स देश बैंकिंग संचार को गहरा करेंगे, राष्ट्रीय मुद्राओं में निपटान बढ़ाएंगे। ब्रिक्स एक बंद प्रारूप नहीं है। सीमा पार के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। हम ब्रिक्स के साथ सहयोग विकसित करेंगे। सभी ब्रिक्स देश चाहते हैं कि यूक्रेन में संघर्ष जल्द से जल्द खत्म हो।