Paytm Sound Box अपडेट करने के नाम पर दुकानदार से 40 हज़ार की ठगी

यमुनानगर, 5 नवंबर - यमुनानगर साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जिसने एक भोले-भाले शानदार दुकानदार को Paytm साउंड बॉक्स अपडेट करने का झांसा देकर उसके खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे भी किए है। यमुनानगर में साइबर ठग बेहद ही शातिर हो रहे। लेकिन पुलिस के सामने उनकी पोल कुछ दिन बाद खुल ही जाती है। ताजा मामला यमुनानगर के पांसरा फाटक के पास किराना दुकानदार अब्दुल रहमान से ठगी का सामने आया। नितिन चौहान नाम के युवक ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर दुकानदार से 40 हज़ार की ठगी कर फरार हो गया। उसने दुकानदार को झांसे में लिया और कहा कि मैं आपके पेटीएम बॉक्स को अपडेट कर रहा हूं। इसके बाद दुकानदार ने उसको अपना मोबाइल थमा दिया और नितिन चौहान ने दुकानदार के मोबाइल से अपने जानकार युवक को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद यमुनानगर साइबर थाना पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की तो पता लगा कि उसने यह पैसे अक्षय नाम के दुकानदार के खाते में ट्रांसफर किए। जब पुलिस ने अक्षय से गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि नितिन चौहान ने मेरे खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे। अब पुलिस नितिन चौहान का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है। जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नितिन चौहान एक कंपनी में एक काम करता था अब वह मोबाइल दुकान चलाता था। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।