बिहार के बक्सर में बड़ा हादसा, मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर 4 लड़कियों की मौत
पटना, 1 दिसंबर - बिहार के बक्सर ज़िले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरेंजा राजकीय बेसिक विद्यालय के पास मिट्टी के ढेर में पांच लड़कियां मिट्टी खोद रही थीं। अचानक मिट्टी पिघल गई और बच्चियां दब गईं। इस हादसे में 4 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सरेंजा बेसिक स्कूल के पास 5 लड़कियां मिट्टी खोदने गई थीं। ये लड़कियां जेनरेशन फेस्टिवल की तैयारी के लिए घर की साफ-सफाई और लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं। जब वे टीले के पास मिट्टी खोद रहे थे तो अचानक मिट्टी गिर गई और सभी लड़कियां उसके नीचे दब गईं।
#बिहार के बक्सर में बड़ा हादसा
# मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर 4 लड़कियों की मौत