बहुत बड़ी घटना टली :पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला 


 चंडीगढ़, 4 दिसंबर -स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने पर पंजाब विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा, "....आज सुबह उन पर एक जानलेवा हमला किया गया और पुलिस वहां पर तैनात थी...जैसे हमलावर पर शक हुआ उसको तुरंत पकड़ा गया। जिससे बहुत बड़ी घटना टली है..राजपाल सिंह एक पुलिस अधिकारी,  जसवीर और परमिंदर दो कांस्टेबल थे जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई और पुराने अपराधी नारायण सिंह जो 9MM एक हथियार लेकर वहां पर पहुंचा था जिसे निष्क्रिय किया गया और बड़ी घटना टली..

#अर्पित शुक्ला