चारभुजा पुलिस थाना क्षेत्र के पास एक स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
राजसमंद (राजस्थान), 8 दिसंबर - चारभुजा पुलिस थाना क्षेत्र के पास एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। राजसमंद ज़िला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा, "देसूरी के नाल में आज विद्यार्थियों से भरी एक स्कूल बस पलट गई, इसमें 3 बच्चों की मौत हो गई। 17 बच्चों को यहां आर.के. अस्पताल रेफर किया गया है, एक बच्चे की हालत गंभीर है, बाकी सभी की हालत स्थिर है। बाकी बच्चों को वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था कर उनके गांव भेज दिया गया है।
#चारभुजा
# पुलिस थाना
# स्कूल बस