कल शंभू बॉर्डर पर प्रार्थना दिवस अरदास दिहाड़ा मनाएंगे किसान 

शंबू बॉर्डर, 10 दिसंबर - किसान आंदोलन पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंबू बॉर्डर पर कहा, "हम कल बॉर्डर पर प्रार्थना दिवस अरदास दिहाड़ा मना रहे हैं और हम पूरे देश को इस मार्च की सफलता के लिए प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। 

#किसान