कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में हुए हंगामे पर दिया बयान 

नई दिल्ली, 13 दिसंबर - कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में हुए हंगामे पर कहा, "आज भी यही कहानी थी, चेयरमैन ने चुन-चुनकर भाजपा सांसदों को बुलाया और अपनी तारीफ सुनी। जब नेता प्रतिपक्ष और कुछ अन्य विपक्षी नेता बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया और सदन स्थगित कर दिया गया। ये अविश्वास प्रस्ताव उपराष्ट्रपति के खिलाफ नहीं है, ये राज्यसभा के चेयरमैन के खिलाफ है। जब खरगे जी ने बोलना शुरू किया तो उनसे ज्यादा चेयरमैन बोलने लगे, खरगे जी को कम बोलने दिया गया, चेयरमैन का काम सदन चलाना है, चेयरमैन का काम रनिंग कमेंट्री देना नहीं है। यह अफसोस की बात है। 

#कांग्रेस
# जयराम रमेश
# राज्यसभा