Varanasi में 'Happy Christmas', सजे बाज़ार, दिखी रौनक
वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 24 दिसंबर 2024: क्रिसमस के त्यौहार में बस एक दिन का समय रह गया है। ऐसे में बाज़ारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। दुकानों पर सांता क्लॉस, क्रिसमस ट्री और बच्चों के खिलौनों की डिमांड खूब बढ़ गई है। लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस की शॉपिंग करने पहुंच रहे हैं। दुकानदारों ने जहां क्रिसमस को लेकर बिक्री पर बात की। वहीं, क्रिसमस का सामान लेने पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि वो किस तरह इस त्यौहार की तैयारियां करने वाले हैं।
#Varanasi में 'Happy Christmas'
# सजे बाज़ार
# दिखी रौनक