तलवंडी साबो (बठिंडा): बस हादसा: 8 लोगों की मौत, 24 घायल- सूत्र
तलवंडी साबो (बठिंडा) 27 दिसंबर (रंजीत सिंह राजू) - आज दोपहर तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही एक बस के गांव जीवन सिंह वाला में गंदे नाले में गिर जाने से अब तक 8 लोगों की मौत और 24 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने मौतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, 5 शव तलवंडी साबो अस्पताल में हैं जबकि 3 बठिंडा अस्पताल में हैं। घायलों में 4 का तलवंडी साबो और 20 का बठिंडा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
#तलवंडी साबो
# बस हादसा