कोयले की कमी के कारण तलवंडी साबो ताप घर बणांवाली बंद 

मानसा, 21 अक्तूबर - (बलविन्दर सिंह धालीवाल) - कोयले की कमी के कारण जिले के गांव बणांवाली में स्थापित तलवंडी साबो ताप घर में बीती रात से बिजली उत्पादन बंद हो गया है। 1980 मेगावाट की समर्थता वाले इस प्लांट के उच्च आधिकारियों ने 'अजीत' द्वारा संपर्क करने पर इस प्लांट के बंद होने की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि थर्मल प्लांट के आगे भारतीय किसान यूनियन (उगाहूं) द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना लगाया हुआ है जबकि किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेल पटड़ियों पर चल रहे प्रदर्शन के कारण पिछले 21 दिनों से कोयले की आमद नहीं हो रही।