बस हादसा: पांच लोगों की मौत की आशंका, बचाव कार्य जारी
तलवंडी साबो (बठिंडा), 27 दिसंबर (रंजीत सिंह राजू) - तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही एक निजी कंपनी की बस के जीवन सिंह वाला गांव के पास नहर में गिरने से पांच लोगों की मौत की खबर है। हालांकि, अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। खराब मौसम के बावजूद ज़िला पुलिस और प्रशासन तत्परता से बचाव कार्य में जुट गया है।
#बस हादसा
# बचाव कार्य