राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान की सैर की, बाघिन और शावकों को देखा


जयपुर: 31 दिसम्बर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार को सपरिवार सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान गये और बाघिन रिद्धि तथा उसके शावकों को देखा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।बयान के मुताबिक, उन्होंने कुछ देर वहीं ठहरकर बाघिन रिद्धि और शावकों की अठखेलियां देखी।

#राजस्थान: राज्यपाल बागडे