हरिद्वार में नव वर्ष 2025 पर भक्तों ने हर की पौड़ी में पवित्र डुबकी लगाई


हरिद्वार (उत्तराखंड)  ,1 जनवरी: आज से नये साल 2025 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में उत्तराखंड के हरिद्वार में नव वर्ष 2025 पर भक्तों ने हर की पौड़ी में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई। बता दें कि नये साल के मौके पर हर साल लाखों की संख्या में भक्त धर्म नगरी हरिद्वार में आते है, और पवित्र गंगा में डुबकी लगाते है।

#हरिद्वार