देश में और दिल्ली में हमारी लड़ाई भाजपा से होनी चाहिए:संजय राउत
नई दिल्ली 7 जनवरी शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जो कि INDIA गठबंधन के सदस्य हैं, लड़ रहे हैं तो हम अपनी ऊर्जा क्यों बर्बाद करें?... दोनों में अखाड़ा चल रहा है, यह ठीक नहीं है। कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और हम सब मिलकर लोकसभा में लड़े और अच्छे से लड़े। विधानसभा में जो माहौल बना है उससे लगता है कि ये दोनों मिलकर भाजपा की मदद करने वाले हैं। इस देश में और दिल्ली में हमारी लड़ाई भाजपा से होनी चाहिए, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से नहीं... आप(AAP और कांग्रेस) चुनाव एक दूसरे के खिलाफ लड़ें लेकिन मर्यादाओं का ख्याल रखें क्योंकि कभी न कभी हमें एक दूसरे के साथ आना है..."
# देश