निर्देशक बनने को तैयार हैं रितेश
हिन्दी सिनेमा में कई कलाकार ऐसे हैं, जो बतौर एक्टर सफ ल पारी खेलने के बाद निर्देशन में उतरे। अब ऐसे कलाकारों की लिस्ट में रितेश देशमुख भी शामिल हो गये हैं, जिन्होंने एक्टर के तौर पर 20 सालों तक अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करने के बाद निर्देशक में उतरने का एलान किया है। रितेश की निर्देशकीय पारी मराठी फि ल्म से शुरू होगी, जिसकी घोषणा उन्होंने फि ल्म का शीर्षक रिवील करके की। रितेश की बतौर निर्देशक पहली फि ल्म का नाम वेड है,रितेश ने कहा कि 20 सालों तक कैमरे के सामने रहने के बाद पहली बार इसके पीछे जा रहा हूं। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फि,ल्म है, जिसका संगीत सैराट फेम अजय-अतुल देंगे। फि,ल्म में जिया शंकर, जिनिलिया देशमुख और खुद रितेश लीड रोल्स निभा रहे हैं। रितेश की इस नई शुरुआत पर कई सेलेब्रिटीज ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद रितेश ने कई सफ ल फिल्मों में मुख्य या सहायक भूमिकाएं निभायीं। हालांकि, बड़े पैमाने पर उन्हें कॉमिक किरदारों के लिए पहचान मिली। मस्ती, धमाल, हाउसफुल जैसी सफ,ल फ्रेंचाइजी फि ल्मों का वो हिस्सा रहे। रितेश फि लहाल संजय गुप्ता की फि ल्म विस्फोट की शूटिंग कर रहे हैंए जिसमें फ रदीन खान उनके साथ हैं। फि ल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी कर रहे हैं।