सीएम धामी ने डालनवाला में रायपुर विधानसभा सम्मेलन में लिया हिस्सा
देहरादून (उत्तराखंड), 17 जनवरी - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डालनवाला में रायपुर विधानसभा सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश में जुमे की छुट्टी होती थी, मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणाएं होती थी और अब उनके उम्मीदवार हमारे मंदिरों में नहीं जा रहे हैं, वो आपके घरों में वोट मांगने आने से परहेज कर रहे हैं लेकिन मस्जिद के बाहर जाने से कोई परहेज नहीं है। पिछले कुछ दिनों में आपने ये देखा होगा...कांग्रेस अब अपनी बौखलाहट में मस्जिदों में जुमे के दिन कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में फतवा जारी कर रही है इसलिए अब आपको तय करना है कि आगामी चुनाव में आपको समान नागरिक संहिता यानी देवभूमि में रहने वाले सभी लोगों के लिए एक जैसा कानून बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी या मस्जिदों से फतवा जारी करने वाली मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का शरिया कानून को मानने वाली कांग्रेस चाहिए। आपको राम मंदिर बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी चाहिए या राम मंदिर को बाबरी मस्जिद बताने वाली कांग्रस चाहिए।