चमोली हादसा: मैं स्थिति पर नज़र रख रहा हूं - सीएम धामी

देहरादून, 18 सितंबर - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि चमोली ज़िले के नंदन नगरघाट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आस-पास के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर नज़र रख रहा हूं।

बता दें कि, चमोली के नंदानगर नगर पंचायत के कुंत्री लगफली वार्ड में बादल फटने से मलबे के कारण छह इमारतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें सात लोग लापता हैं और दो को बचा लिया गया है।

#चमोली हादसा: मैं स्थिति पर नज़र रख रहा हूं - सीएम धामी