कई बार वोट चोरी का प्रमाण हम दे चुके हैं:सचिन पायलट
नई दिल्ली, 18 सितंबर - राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कई बार वोट चोरी का प्रमाण हम दे चुके हैं। बार-बार हम सबूत दें और चुनाव आयोग जांच भी न कराए ये अजीब लगता है। कमियों को सुधारा जाए। मतदाता सूची उपलब्ध कराई जानी चाहिए। कर्नाटक में जो हुआ उस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ये सब देखकर लोगों के मन में भ्रांतियां फैल रही हैं कि संवैधानिक संस्थाओं को जनबूझकर कमजोर किया जा रहा है। देशभर में हम वोट चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। लोगों को जागरूक कर रहे हैं।"
#सचिन पायलट