भाजपा नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहती - प्रियंका कक्कड़

दिल्ली, 18 जनवरी - AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने आज फिर नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल पर पत्थरों से हमला किया है। आज तक नई दिल्ली विधानसभा में इस तरह की हरकत कभी नहीं हुई थी। प्रवेश वर्मा जब वहां प्रचार कर रहे थे तो वे ये देख कर बौखला गए कि कैसे इतना पैसा बांटने के बाद, सारे काले काम करने के बाद भी जनता पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के साथ है और इस बौखलाहट में भाजपा और प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है। किसी भी तरीके से वे(भाजपा) नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहते। चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं। वे(प्रवेश वर्मा) जान बूझकर अब हिंसा पर उतारू हैं। मैं आशा करती हूं कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की आंखें खुलेंगी।

#भाजपा नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहती - प्रियंका कक्कड़