यूपी के फतेहपुर में मालगाड़ियां टकराईं, गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतरे


नई दिल्ली, 4 फरवरी - उत्तर प्रदेश के फतेहपुर खागा के पाम्भीपुर के पास दो मालगाड़ियों में टक्कर हुई है। गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए हैं। DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से पहली मालगाड़ी खड़ी थी और पीछे से दूसरी मालगाड़ी टकरा गई। इस घटना के बाद अप लाइन बाधित हो गई है और रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हैं।

#यूपी