यूपी के प्रयागराज में आज से माघ मेला 2026 की शुरुआत
*25 लाख श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने का अनुमान
मेला के सातों सेक्टर के पांटून पुलों को वनवे कर दिया गया है। शनिवार को पौष पूर्णिमा पर प्रशासन का करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने का अनुमान है। सीएम योगी ने माघ मेला के आगाज पर कल्पवासियों व श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं।
मेला क्षेत्र में 17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित
प्रशासन का दावा है कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला क्षेत्र में 17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। एसपी मेला नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने भी मोर्चा संभाल लिया है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
माघ मेले में पकड़े गए दो फर्जी बाबा
माघ मेले में नकली नोट चलाने पर दो बाबा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाबा के पास चूरन वाली नोट मिले हैं। पुलिस जांच में आधार कार्ड भी फर्जी बताए जा रहे हैं। मेला पुलिस दोनों ही बाबा का सत्यापन करने में जुटी है।

