देश की जनता देख रही है और जवाब देगी- गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर, राजस्थान, 3 जनवरी - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने VB-G-RAM-G बिल पर कहा, "जब देश में मजदूरों की मजदूरी के दिनों को बढ़ाकर 100 से 125 किया गया हो, रोजगार के लिए गारंटी को और अधिक सख्त किया गया हो, अगर सरकार रोज़गार देने में फेल होती है तो मुआवज़े का प्रावधान किया गया हो, और अगर भुगतान समय पर नहीं होता है तो देरी से भुगतान पर ब्याज का प्रावधान हो... अगर कांग्रेस पार्टी इन सबके बावजूद भी विरोध करती है, तो वह अपने मज़दूर विरोधी और किसान विरोधी चरित्र को उजागर कर रही है। देश की जनता देख रही है और जवाब देगी। 
 

#देश
# गजेंद्र सिंह शेखावत