इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने भागीरथपुरा में दूषित पानी की घटना पर दिया बयान
इंदौर (मध्य प्रदेश), 3 जनवरी - इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने भागीरथपुरा में दूषित पानी की घटना पर कहा, "भागीरथपुरा में नगर निगम की टीम लगातार काम कर रही है। लोगों को नियमित साफ पानी मिले इसके लिए नगर निगम इंदौर की पूरी टीम लोगों के बीच है। जहां से भी शिकायत या मांग आ रही है, उसे पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 7 दिन में सर्वे के दौरान जहां से भी शिकायतें मिलेंगी या लीकेज की जानकारी होगी उसे 48 घंटे के अंदर ठीक करेंगे।
#इंदौर
# पुष्य मित्र भार्गव
# भागीरथपुरा
# दूषित पानी

