ये सरकार घबराई हुई है:गोविंद सिंह डोटासरा
जयपुर, 5 फरवरी -राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान विधानसभा सत्र पर कहा, "ये सरकार इतनी घबराई हुई है कि जनता के मुद्दों की सदन में चर्चा ही नहीं करवाना चाहती... कांग्रेस विधायक दल के 35 सदस्यों ने सदन में स्पीकर को एक स्थगन प्रस्ताव दिया गया कि जो जिले खत्म किए गए हैं उस पर हम चर्चा करना चाहते हैं... सरकार ये कहती है कि यह मामला कोर्ट के अंदर है तो इस मामले पर चर्चा नहीं हो सकती... अगर कोई विचाराधीन मामला है तो सरकार उस पर जवाब देने से मना कर सकती है... कोर्ट का सरकार जो बहाना बना रही है वो उसे खुद ही खत्म कर रही है और कह रही है कि आप आधे घंटे तक इस मामले पर (सदन में)चर्चा कर सकते हैं.... स्थगन प्रस्ताव हमारा अधिकार है... सरकार ने अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भी दबाने का काम किया है... "